बदायूं, जुलाई 23 -- मदर एथीना स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मैंगो डे के अवसर पर यलो डे आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय एवं कक्षाओं को पीले रंग की वस्तुओं एवं कलात्मक विधाओं से सजाया गया था। बच्चे पीले रंग के आकर्षक परिधानों में पीले रंग का भोजन एवं फल लेकर विद्यालय आए थे। क्राफ्ट एक्टिविटी के तहत प्ले ग्रुप के बच्चों ने आम, नर्सरी के बच्चों ने कागज के प्रयोग से मक्का एवं केजी के बच्चों ने हाथों के प्रिंट के माध्यम से सूरजमुखी का फूल बनाया। बच्चों ने कविताएं सुनाईं एवं विभिन्न प्रकार के खेलों के तहत म्यूजिकल चेयर एवं आम के बीज से सीटी बनाकर उसको बजाने वाले खेल भी खेले। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करना हमारे पाठ्यक्रम का ही एक अंग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...