देवरिया, फरवरी 3 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ भगदड़ में दबने से देवरिया जिले के गौरीबाजार के छेरिहां के एक और महिला की मौत हुई है। सोमवार सुबह शव गांव पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। एसडीएम सदर व तहसीलदार महिलाओं के पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच कर डीएम दिव्या मित्तल ने परिजनों को ढांढस बधाया। देवरिया की चार महिलाओं की कुंभ हादसे में मौत की पुष्टि हो चुकी है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के छेरिहां निवासी सुधा देवी (51) पत्नी अच्छेलाल अपनी पुत्री नैना, भाई पूर्णवासी, भाभी राबड़ी के साथ 27 जनवरी को ट्रेन से महाकुंभ में नहाने गई थी। मौनी अमावस्या की सुबह 29 जनवरी को हुई भगदड़ में वह दब गई, इनका साथ गए लोगों से संपर्क टूट गया। उसी दिन से भाई,...