उत्तरकाशी, मई 26 -- यमुनोत्री धाम में इन दोनों मोबाइल नेटवर्क खराब है। इस कारण देश-विदेश से आने वाली तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मोबाइल कंपनियों से आग्रह करते हुए नेटवर्क में सुधार करने की मांग की है। विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम में स्थानीय उपभोक्ताओं एवं देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्राओं की सुविधा के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) और जिओ कंपनी द्वारा अपने मोबाइल टावर लगाए हुए हैं। लेकिन, इन दोनों मोबाइल कंपनियों के कमजोर नेटवर्क के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार का कहना है कि यमुनोत्री धाम में कमजोर मोबाइल नेटवर्क के कारण न तो ठीक से फोन लगते हैं और यदि फोन लग गया तो आवाज ही नही आती है, सा...