मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- गोल्डन हार्ट एकाडेमी में वार्षिक किक्रेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ। रन बराबर होने पर सुपर ओवर में यमुना की टीम ने रावी हाउस की टीम को हराया जबकि दूसरे मैच में रावी हाउस की टीम ने यमुना हाउस की टीम को हराया। बुधवार को पहला मैच मिडिल सैक्सन के यमुना हाउस व रावी हाउस के बीच खेला गया। यमुना हाउस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमे टीम के खिलाडी अब्दुस समद ने नाबाद 25 रनो की पानी खेली। पांच ओवर के मैन में एक विकेट के नुकसान पर टीम मात्र 33 रन पर ही सिमट गई। जिसमें रावी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर रनों को बराबर कर दिया। रन बराबर होने पर सुपर ओवर खेला गया जिसमे यमुना हाउस के समद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विजयी दिला दी। रावी हाउस की टीम सुपर ओवर में दस रन ही बना पाई। यमुन...