ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 25 -- यमुना सिटी के 366 आवंटियों के औद्योगिक प्लॉट निरस्त करने के तैयारी शुरू हो गई है। यमुना विकास प्राधिकरण ने चेकलिस्ट जारी होने के बावजूद रजिस्ट्री न कराने पर इन आवंटियों को 30 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सेक्टर-24, 24ए, 28, 29, 30, 32 औद्योगिक सेक्टर हैं। सेक्टरों में अब तक तीन हजार से अधिक औद्योगिक प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। कई वर्ष बीतने के बावजूद अब तक सिर्फ 15 कंपनियों में ही उत्पादन शुरू हो पाया है। यह भी पढ़ें- NCR में मकान-दुकान बनाने का मौका; इस दिन होगी प्लॉटों की नीलामी, नोट कर लें डेट वहीं, दिसंबर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान प्रस्तावित है, ऐसे में प्राधिकरण शहर में औद्योगिक गतिविधियां तेज करने पर...