नोएडा, मार्च 5 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-22डी में फ्लैट खरीदने का अब भी मौका है। प्राधिकरण ने 10 मार्च से 58 फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। कोई भी व्यक्ति पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट खरीद सकता है। योजना के तहत फ्लैट बुक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। योजना में एक हजार से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने कई वर्ष पूर्व सेक्टर-22डी में कुल 7148 फ्लैट बनाए थे। इनमें से 5874 फ्लैट बिक चुके हैं। खरीदारों ने 3367 फ्लैट की रजिस्ट्री भी करा ली है, जबकि 1274 फ्लैट खाली थे। इनको बचाने के लिए जुलाई में योजना शुरू की गई थी। फिलहाल 58 फ्लैट बचे हैं, जिन्हें आवंटियों ने सरेंडर किया है। इनमे...