नोएडा, जून 1 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के गांवों में सूरत बदलने की तैयारी है। करीब 29 गांवों में कचरा निस्तारण से लेकर पक्की सड़कें और लाइब्रेरी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण विकास परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण कर रहा है, जिन गांवों की जमीन ली जा रही है वहां पर विकास कार्यों की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है। इन गांवों की हालत काफी खराब है, अब गांवों की सूरत बदलने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर जाकर कार्यों का सर्वे करने के आदेश दिए गए है। इन गांवों में मई से विकास कार्य शुरु करा दिए जाएंगे। जाफराबाद गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 8.6 लाख का टेंडर जारी किया गया है। फलैद...