उरई, नवम्बर 20 -- कालपी। पीएम एमएसबाई योजना के अंतर्गत विधायक विनोद चतुर्वेदी ने पीला घाट पर रिवर रैंचिंग, जन-जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान यमुना में 2 लाख मत्स्य बीज (रोहू, कतला तथा नैन), आकार लगभग 80-100 एमएम, का डाली गईं मत्स्य सहायक निदेशक गिरीश त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य नदियों में मत्स्य संसाधनों का पुनरुद्धार करना है। कहा रिवर रैंचिंग (नदी में मछली के बीज का पुनः संचालन) नदी की पारिस्थितिकीय प्रणाली के संरक्षण में महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। विधायक ने बताया नदियों में मत्स्य जीवन को बढ़ाना सिर्फ मछली उत्पादन नहीं, बल्कि जैव-विविधता और जल-पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जरूरी है। सहायक निदेशक ने कहा कि इस तरह के जन-जागरूकता और संचय कार्यक्रम पूरे जिले में हर जगह नियमित रूप से आयोजित क...