गंगापार, सितम्बर 9 -- घूरपुर/लालापुर/बसहरा,हिन्दुस्तान संवाद लगातार पांचवीं बार यमुना की बाढ़ ने तराई के इलाके के लोगों को परेशान करके रख दिया है। चार बार की बाढ़ की आफत झेल चुके ग्रामीण अभी उबरे भी नहीं थे कि सोमवार शाम से फिर यमुना का पानी बढ़ने लगा है। घूरपुर क्षेत्र के बसवार, अमिलिया, पालपुर, सारीपुर, देवरिया, मोहिनी का पूरा, कंजासा, कैनुआ, बिरवल और लालापुर क्षेत्र के जगदीशपुर, कचरा, मानपुर, महेरा, मझियारी आमद चायल, अमिलिया, नोडिया, पड़ुआ, प्रतापपुर सहित कई गांवों के हजारों एकड़ किसानों की ज्वार, बाजरा, धान, उर्द, मूंग आदि कई फसले बर्बाद हो चुकी है। पहली बाढ़ में तो किसानों को कुछ उम्मीद थी कि उनकी फसल कुछ बच जाएगी, लेकिन लगातार पांच बार की बाढ़ ने किसानों की फसलों को बुरी तरह से बरबाद किया है। लालापुर क्षेत्र के अमिलिया, मानपुर, महेरा...