शामली, जुलाई 19 -- यमुना नदी में स्नान के दौरान डूब रहे एक शिवभक्त कांवड़िएं को प्राइवेट गोताखोर ने सकुशल बाहर निकाल लिया। शुक्रवार की प्रातः लगभग दस बजे हरियाणा के रोहतक निवासी शिवभक्त कांवड़िया सोनू कैराना में ब्रिज के निकट यमुना नदी में स्नान कर रहा था। बताया जाता है कि स्नान के दौरान कांवडिया बैरिकेडिंग से बाहर पहुंच गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। कांवड़िएं को डूबता देख घाट पर तैनात प्राइवेट गोताखोर मुस्तकीम उर्फ बिल्लू ने तुरंत यमुना नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर ने कुछ ही देर में कांवड़िएं को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं, कांवड़िए ने गोताखोर का आभार जताया। बाद में कांवड़िया अपने साथियों के साथ गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...