अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- n सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबा था युवक n वृद्ध का अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मिलिक फतेहपुर में रविवार को एक बुजुर्ग के निधन के बाद सोमवार को यमुना पर अंतिम संस्कार के दौरान युवक लापता हो गया था जिसका शव ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को ढूंढ निकाला। बता दें कि टप्पल क्षेत्र के गांव मिलिक फतेहपुर में रविवार को बुजुर्ग छिद्दी सिंह (उम्र करीब 85 वर्ष) का निधन हो गया। सोमवार को ग्रामीण व परिजन बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के निकट यमुना के पास ले गये एवं बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार को दोपहर लगभग बारह बजे बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद कुल्ला एवं स्नान के सभी लोगों ने यमुना में कुल्ला व स्नान किया, इसी दौरान संजय उर्फ श्रीपाल पुत्र ...