विकासनगर, जुलाई 2 -- मंगलवार शाम को यमुना में कूदे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और पुलिस देर शाम तक सर्चिंग अभियान चलाती रही, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को भी युवक की तलाश की जाएगी। दरअसल, मंगलवार शाम को हिमाचल बार्डर पर स्थित पुल से एक युवक ने यमुना में छलांग लगा दी थी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक की तलाश के लिए यमुना में सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार को भी सुबह से लेकर शाम तक पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। चौकी इंचार्ज कुल्हाल विकसित पंवार ने बताया कि युवक हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी ने भी चौकी से संपर्क नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...