कानपुर, नवम्बर 6 -- अमराहट में दोस्तों के साथ स्नान करने गए बुधेडा डेरा किशोर का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ ने गुरूवार को पूरे दिन यमुना में उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन शाम तक कार्रवाई बेनतीजा रही। इससे उसके परिजन खासे निराश दिखे। बुधेड़ा डेरा गांव निवासी विनोद कटियार का सत्रह साल का पुत्र अर्पित अपने दोस्तों राधेश्याम व प्रांशू के साथ अमराहट में कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना स्नान करने व किलाघाट पर लगने वाले मेले में घूमने गया था। वहां स्नान करने के बाद उसके साथी मेला देखने चले गए। इसके बाद अर्पित लापता हो गया था। तलाश के दौरान उसके कपड़े व जूते यमुना नदी किनारे पड़े मिले थे। इस पर उसके यमुना में डूबने की संभावना पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरूवार को एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, टीम के प्रयास के बाद भी लापता अर्पित ...