नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के किसानों ने यमुना प्राधिकरण को खून से पत्र लिखकर चेतावनी दी है। किसानों ने कहा कि पिछले चार महीनों से किसान अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत है। वह लगातार धरना दे रहे है, लेकिन उनकी मांग का संज्ञान नहीं लिया। किसान नेता श्योराज सिंह ने इस बाबत प्राधिकरण के सीईओ को अपने खून से पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आवासीय भूखंड समेत अन्य मांग पूरी न होने पर 29 नवंबर को फ्लैदा कट पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो किसान संगठन भूख हड़ताल भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...