हमीरपुर, जून 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। यमुना नदी के जर्जर हो चुके पुल की शनिवार की सुबह से वेयरिंग बदलने का काम शुरू हो गया, जो लगातार 48 घंटे तक चलेगा। जिसके चलते पुल से सभी तरह के वाहनों की निकासी बंद कर दी गई है। दोनों साइडों को ब्लॉक कर दिया गया है। काम शुरू होने तक लोग पैदल आते-जाते रहे, लेकिन जैसे ही काम शुरू हुआ लोगों की पैदल आवाजाही को भी रोक दिया गया। सोमवार से ही पुल से लोगों की निकासी शुरू हो सकेगी। हल्के और भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों में डायवर्ट किया गया है। मरम्मत कार्य में तीन इंजीनियर और करीब 15 एक्सपर्ट लगाए गए हैं। अगस्त 2024 में सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) की टीम ने यमुना पुल का सर्वे किया था। रिपोर्ट गत माह पेश की गई, जिसमें यमुना पुल की हालत को चिंताजनक बताते हुए तत्काल रिपेयरिंग की सिफारिश की गई थी।...