प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। दो दिन से गंगा-यमुना में बढ़ते जलस्तर की गति धीमी हुईं। यमुना की रफ्तार बेहद कम होते ही सोमवार को संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित और दुकानदारों ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन संकट टला नहीं है। इस सप्ताह के मध्य तक गंगा चिंता बढ़ाएंगी। हरिद्वार, नरोरा और कानपुर बैराज से गंगा में पानी छोड़ने की मात्रा दोगुनी कर दी गई है। हरिद्वार बैराज से सोमवार को 112324 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी प्रकार नरोरा से 42160 क्यूसेक और कानपुर बैराज से 17906 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है। कानपुर बैराज का पानी बुधवार या गुरुवार को प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इसके बाद नरोरा और अंत में हरिद्वार का पानी यहां आने से गंगा में जलस्तर लगातार बढ़ेगा, हालांकि गति धीमी हो सकती है। वहीं यमुना का जलस्तर 36 घंटे में...