सहारनपुर, नवम्बर 18 -- शाहजहांपुर स्थित यमुना घाट पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद द्वारा प्रायोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नकुड ब्लॉक प्रमुख चौधरी सुभाष ने यमुना नदी में 2 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का संचय (स्टॉकिंग) किया। सहायक निदेशक मत्स्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के उद्देश्य, मत्स्य सम्पदा के संरक्षण के महत्व तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उप निदेशक मतस्य सहारनपुर मंडल ने नदी के ईको सिसटम के लिए मछली के संचय को उपयोगी बताया।कार्यक्रम के अंत में मत्स्य अंगुलिकाओं का प्रवाह किया गया। इस अवसर पर निषाद पाटी के प्रतिनिधि शीशपाल कशयप, रामकुमार, मोहित महिपाल कश्यप, तथा मत्स्य विभाग के अधिका...