मथुरा, मई 19 -- वृंदावन-यमुना एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर रविवार की सुबह उस वक़्त हलचल मच गई, जब एक महिला और पुरुष नदी में कूद गये। रिश्ते में दोनों मामी-भांजा बताये गये। नदी से दोनों को निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित गांव धौरेरा निवासी 36 वर्षीय रानू देवी पत्नी मुकेश कुमार ने रविवार को पुल से नदी में छलांग लगा दी। इसके पीछे रानू का 30 वर्षीय भांजा विष्णु पुत्र रामकिशोर भी कूद गया। बताया गया कि मामी को बचाने के लिये विष्णु ने नदी में छलांग लगाई। जिस स्थान से दोनों नदी में कूदे वहां पुल निर्माण के कारण पानी की मात्रा कम थी। पुल के पास मौजूद लोगों ने दोनों को नदी से निकालने का प्रयास शुरू किया। तब तक दोनों के परिजन भी पहुंच गये और ...