फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक खंड दो मौरंग खदान में यमुना की जलधारा के बीच से अवैध रुप से खनन हो रहा है। दिन रात हैवी बूम की पोकलैंड मशीनें जलधारा में गरज रही हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खदान के संचालक को पूर्वांचल के एक माफिया का समर्थन है। ग्रामीणों का आरोप है कि माफिया के नाम पर अफसर भी चुप्पी साधे हुए हैं। कोर्राकनक खंड दो में इस सीजन खदान शुरु होते ही नियमों को ताक में रखकर संचालन शुरु करा दिया गया। असलहाधारियों की फौज खदान में हर वक्त मौजूद रहती है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जलधारा की बीच में गहराई से हैवी बूम की पोकलैंड मशीनें मौरंग खनन कर रही हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों न...