फरीदाबाद, मार्च 12 -- फरीदाबाद। अमीपुर गांव में स्थित 55 एकड़ क्षेत्र में बने अवैध फार्महाउसों को मंगलवार को डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया। यमुना किनारे विकसित किए गए इन 40 फार्महाउसों पर कार्रवाई की गई, जिसे प्रशासन की सख्त निगरानी में अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन चौधरी, जेई अमित कुमार, जेई नसीम अहमद, जेई सचिन, जोगिंदर और वसीम की टीम शामिल थी, जो इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में जुटी रही। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिगांव थाना पुलिस बल, सब-इंस्पेक्टर सनी के नेतृत्व में मौके पर मौजूद था। डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला ने इस कार्रवाई के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध निर्माणों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ...