फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे यमुना नदी के जल प्रवाह के पास न जाएं। उन्होंने कहा कि बढ़ते जलस्तर के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। डीसी ने कहा कि पुलों या नदी किनारे स्टंट, रील, फोटो या सेल्फी लेना खतरनाक है और जीवन को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने बच्चों को भी जल प्रवाह वाले क्षेत्रों से दूर रखने की सलाह दी। प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01275-298160 (पलवल) और 01275-253836 (होडल) जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...