नोएडा, अगस्त 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना में एक बार फिर गुरुवार को उफान आ गया। हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी से ओखला बैराज में रातोंरात 19127 क्यूसेक पानी बढ़ गया। इससे अफसरों की चिंता फिर बढ़ गई और डूब क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए। हालांकि, जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। यमुना में कुछ दिन पहले जलस्तर काफी कम हो गया था, लेकिन गुरुवार को फिर जलस्तर बढ़ गया है। यमुना में 198.55 मीटर यानी 48,773 क्यूसेक पानी बह रहा था, जबकि बुधवार शाम तक सिर्फ 29,646 क्यूसेक पानी था। यह जलस्तर रातोंरात बढ़ा, इससे अफसरों की चिंता बढ़ गई। जिलाधिकारी ने मामले में तीनों तहसील प्रशासन को डूब क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। हालांकि, हिंडन में जलस्तर स्थिर है। हिंडन में गुरुवार को भी 199.75 मीटर यानी...