मथुरा, नवम्बर 15 -- मथुरा। श्री ब्रजसमाज हरि संकीर्तन संघ ने मार्गशीर्ष महोत्सव व उत्पन्ना एकादशी पर बुधवार को यमुना कात्यायनी की पूजा, अर्चन, महाभिषेक, आरती कर सहस्त्रनाम पाठ कराया। श्रीजी पीठाधीश्वर भोला बाबा महाराज के सानिध्य में बस्ती के विधायक राजेन्द्र चौहान ने विश्व कल्याण का अनुष्ठान किया। उन्होंने जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण बड़ी जरुरत है। इसके लिए संगठित कार्य जरुरी है। संचालन सविता चतुर्वेदी एवं आरती चतुर्वेदी एड. ने किया। इसमें संयोजक रश्मि चतुर्वेदी, शरद सौदागर, विष्णुदास अग्रवाल, महेश चतुर्वेदी, बनवारी लाल चतुर्वेदी, मोहिनी शर्मा, गोपाल शास्त्री, सुबोध सेठ, आकाश चतुर्वेदी, सीपू, ब्रह्मकांत चतुर्वेदी, दीनानाथ, गिरधर, महेंद्र शर्मा, दीपिका, सोनिया, सुरेश चौबे आदि रहे।

हिंदी हिन्...