नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर गुरुवार की दोपहर चलती कार में आग लग गई। चालक ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। दमकल की टीम ने आग को बुझाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर एक कार नोएडा से जेवर की तरफ जा रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाई और कार को साइड में रोककर बाहर निकला और अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...