नोएडा, फरवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। ठंड और घने कोहरे के चलते लागू कम गति सीमा में फेरबदल हो गया है। अब हल्के वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे और भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि सर्दियों में कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम होने के चलते प्रबंधन ने 15 दिसंबर को हल्के वाहनों की गति सीमा 75 और भारी वाहन की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटे कर दी थी। रविवार से पुरानी गति सीमा लागू कर दी गई। बताया गया कि अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक कोई चालान नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...