आगरा, जनवरी 11 -- यमुनापार के नसबंदी नगर से गढ़ी हुसैनी सुशीलनगर गौतम नगर होकर सौरा बाबा की बगीची तक बनने वाली सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने किया। विकास प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे इस कार्य पर करीब 225.30 लाख रुपये खर्च होंगे। शाहदरा मलिन बस्तिओं में सड़क एवं नाली निर्माण पर करीब 307.72 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीए के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, अन्य अधिकारी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...