सहारनपुर, अगस्त 17 -- मिर्जापुर। यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी में बहकर आई लकड़ियों को पकड़ने के दौरान पैर फिसलने से एक ग्रामीण बह गया। करीब दो किलोमीटर दूर नदी के बीच बने टापू पर ग्रामीण जा फंसा। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। थाना प्रभारी पहुंच गए। क्षेत्रीय गोताखोरों ने रेस्क्यू कर ग्रामीण को सकुशल निकाल लिया। फतेहपुर टांडा गांव के पास से यमुना नदी बह रही है। रविवार को भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसमें जंगलों से कीमती लकड़ियां बहकर आ रही है। गांव के नूर अली लाण्डापुल के पास यमुना नदी में लकड़ियों को पकड़ रहा था। अचाकन पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। करीब दो किमी दूर गांव छज्जा के पास स्थित यमुना नदी के बीच टावर के टापू के झुंडों में जा अटका। घंटों वहीं फंसा रहा। लोगों की सूचना पर मिर्जापुर थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस...