उत्तरकाशी, अक्टूबर 1 -- यमुनाघाटी क्षेत्र में खनन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पांच में से चार स्टोन क्रशर सीज कर दिए गए। इस कार्रवाई की खबर से क्रेशर मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजोरी (बर्निगाड़), जट्टा (नौगांव), पौटी पुल और टटाउ (बड़कोट) क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रेशरों पर छापामारी की गई। जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन व क्षमता से अधिक या कम रोड़ी-बजरी का माप मिलने पर विभागीय टीम ने उन्हें सीज कर दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर चार क्रेशरों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। जबकि खरादी के पास रवांडा स्टोन क्रेशर पर माप लगभग सही पाया गया। कार्यवाही के दौरान जिला खनन अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...