नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा को फिलहाल टाल दिया गया है। उन्हें बुधवार को मृत्युदंड दिया जाना था लेकिन इससे 24 घंटे पहले उन्हें राहत मिल गई। फिलहाल फांसी की सजा पर अमल को टालने का निर्णय लिया गया है। निमिषा पर हत्या का आरोप है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, निमिषा प्रिया के परिजन पीड़ित परिवार के साथ कोर्ट के बाहर समझौते की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें और समय की जरूरत है। विदेश मंत्रालय इस मामले पर शुरू से नजर बनाए हुए है और भारतीय नर्स को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है। मंत्रालय इस संवेदनशील मामले में जेल प्रशासन और अभियोजन पक्ष के साथ भी संपर्क में है। यह है मामला केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरि...