हापुड़, नवम्बर 19 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला निवासी एक युवती ने एक युवक पर फोन कर कोर्ट में गवाही देने के लिए आने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने धमकी के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी पीड़िता ने बताया कि उनका एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसको लेकर उनकी निरंतर तारीखें चल रही है। अब उसकी गवाही का समय आ गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पक्ष ने उसकी मां को सोमवार की सुबह फोन किया, जहां आरोपी ने उसको गवाही पर आने पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी से उसके परिवार के लोग भयभीत हो गए है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...