सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- नगर निवासी महिला सोनिया ने बताया कि सहारनपुर न्यायालय में मूलवाद संख्या 96 सन 2018 सोनिया आदि बनाम बलबीर आदि वाद विचाराधीन है। बताया कि उक्त मामले में सन 2018 से आज तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश प्रभावी है। आरोप लगाया कि इसके बावजूद विपक्षीगणों ने पिछले करीब बीस दिन से उक्त विवादित प्लाट में निर्माण कार्य चला रखा है। कईं बार इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। उधर, इस संबंध में कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि उन्होंने मौके पर हल्का इंचार्ज को भेजकर जांच कराई, जिसमें मौके पर वर्तमान में कोई निर्माण कार्य होता नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...