रामगढ़, मई 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला चौक कलाली मोड़ में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के दूसरे दिन प्रयागराज से आई कथावाचिका अंजनी गोस्वामी ने अपने मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि यज्ञ के दौरान यज्ञ स्थल पर देवताओं का वास होता है। यज्ञ में शामिल होना और यज्ञ मंडप का परिक्रमा पूजा करना यह सब तभी संभव है जब आप कोई अच्छे कर्म किए हों। कथा को सिर्फ श्रवण ही नहीं उसे अपने जीवन में अमल भी करना चाहिए। इसके पूर्व यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय ने मुख्य यजमान संजय केशरी, सतीश सिंह, राजू चौहान, दुर्गा चौहान, बिगु चौहान, मानिक साव, बब्लु साव, महेंद्र चौहान, रामकेशर चौहान सपत्निक को मंत्रोचारण के बीच बांके बिहारी का विधवित पूजन कराया। जिसके बाद कार्यक्रम की ...