देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर आरएल सर्राफ स्कूल के पीछे मैदान में आयोजित यज्ञ स्थल के बाहर चार्ट और आइसक्रीम दुकानदारों के बीच दुकान लगाने को लेकर विवादो गया। विवाद बढ़ने पर आइसक्रीम दुकानदार ने चार्ट दुकानदार विक्की केसरी को मारपीट कर घायल कर दिया। विक्की को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। घायल की पत्नी लाली केसरी ने बताया कि यज्ञ स्थल में भीड़ के कारण दुकान लगाने को लेकर झगड़ा हुआ। घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...