लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महारुद्र यज्ञ के सातवें दिन, यज्ञाचार्य और पुरोहितों ने यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कार्य किया। लोगों ने परिक्रमण कर सुख और समृद्धि की कामना की। महारुद्र यज्ञ जन कल्याण के लिए किया जाता है, जो संसार में पाप और अधर्म को दूर करता है। किऊल नदी किनारे चल रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में शनिवार को सांतवे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ परी। यज्ञशाला परिसर में भक्तिमय माहौल रहा। मेला परिसर में जुआरियों का दबदबा बना हुआ है। युवाओं की टोली एक लगाओ चार पाओ के लोभ में मेला घुमने आने के दौरान जुआ खेलकर बर्बाद हो रहे है।जबकि मेला में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वोलेटियर मेहनत कर रहे है। महिलाएं, बच्चे, युवतियां और बुजुर्ग बड़ी संख्या में पहुंचे। आस्था के इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ...