आजमगढ़, फरवरी 8 -- तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तरवां-लालगंज मार्ग पर स्थित डुभाव बाजार के पास हो रहे 51 कुंडी महायज्ञ स्थल के पास से शुक्रवार को माली की बाइक चोरी हो गई। जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर सिकोनी गांव निवासी सचिन कुमार यज्ञ स्थल के पास फूल माला बेच रहे थे। दुकान के पास पार्किंग में उनकी बाइक खड़ी थी। शाम को वे घर जाने के लिए तैयार हुए तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद बाइक का पता नहीं चला। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। तरवां थाना अध्यक्ष केके पटेल ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...