गया, फरवरी 22 -- प्रखंड अंतर्गत अमरपुर गांव में विष्णु महायज्ञ श्री राम कथा के पांचवें दिन दूर -दूर से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम कथा का आनंद लिया। शनिवार की शाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राघवेन्द्र सरकार की कथा में अयोध्या से आए हुए कथा व्यास डॉ रामकृष्ण सजीवन जी महाराज ने भगवान श्री राम द्वारा तड़कावध, ऋषि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा, माता अहिल्या का उद्धार, गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर की ओर प्रस्थान का प्रसंग सुनाया गया। भगवान राम ने युवा अवस्था में राजमहल के सुखों का त्यागकर वनों में रहकर गुरु विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा की। आज भी यज्ञ में विघ्न उत्पन्न करने वाली शक्तियां मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी सनातन धर्मालंबियों को धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग करना चाहिए। कथा के साथ भक्तों को बाल कलाकारों की ओर से झा...