मधेपुरा, मई 1 -- आलमनगर, एक संवाददाता खुरहान स्थित माता डाकिनी मंदिर परिसर में यज्ञ और कथा वाचन को लेकर यज्ञशाला निर्माण का शुभारंभ हो गया। बुधवार को यजमान प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह व पंडित विनोदानंद झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञशाला निर्माण का शुभारंभ किया। यजमान श्री सिंह ने बताया कि संत स्वामी अगमानंद जी महाराज और उत्तर प्रदेश चित्रकूट के कथा वाचक पंडित राजकुमार बाजपेई के पुत्र सह कथा वाचन मयंक बाजपेयी के सानिध्य में आगामी सितंबर महीने में सप्त चंडी महायज्ञ, तीन दिवसीय देवी भागवत कथा और सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होना है। आयोजन को लेकर स्थायी यज्ञशाला निर्माण सहित अन्य तैयारी शुरू कर दी गयी है। मौके पर पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह हिटलर, शिव शंकर सिंह, शिवेंद्र कुमार सिंह, सोना सिंह, शशिशेखर सिंह, प्रकाश...