मुंगेर, मई 5 -- महिषी संवाददाता । बलिया सीमर में जगत कल्याण हेतु चल रहे नौ दिवसीय सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ में शामिल होने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंचने लगी है। सुबह से लेकर देर रात तक लोग यज्ञ, प्रवचन, रासलीला के साथ यज्ञस्थल के बाहर मेला परिसर में लगे मेला की दुकानों में खरीददारी करते रहते है। ज्ञात हो कि विगत 2 मई से शुरू यज्ञ आगामी 10 मई तक चलेगा। यज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न के लिए यजमान बने बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पात एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के साथ पटना के महंथ मनभंग दास, लालपुर के महंथ फूल दास, कुंदह के महंथ धीरेंद्र दास सहित बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों सहित अन्य जगहों से आए महन्थों के द्वारा पढ़े जा रहे मन्त्र के बीच हो रहे हवन के धुएं से शरीर को शुद्ध करने सहित यज्ञ मण्डप के चारों ओर दिनभर महिला पुरुषों का...