बलिया, नवम्बर 10 -- रसड़ा। क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में 21 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय नवकुंडीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ मण्डप निर्माण के लिए भूमिपूजन सोमवार को वाराणसी के आचार्य अश्वनी पराशर के द्वारा संपन्न हुआ। कोलकाता से आए कारीगर द्वारा मण्डप यज्ञशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मण्डप का निर्माण लगातार दो महीने में पूर्ण हो जाएगा। इस मौके पर राजेश सिंह, जयराम सिंह, वंशी सिंह, दयाशंकर सिंह, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, जेपी सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...