बदायूं, जुलाई 12 -- आदि माता काली शक्ति पीठ शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन शुभारंभ अत्यंत दिव्य एवं भक्तिमय वातावरण में हुआ। संत कुंज आश्रम, सतना (मध्यप्रदेश) से पधारे राधेश्याम महाराज ने अरणी मंथन के माध्यम से पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ शुरू कराया। वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज और शंखनाद से पूरा परिसर भक्तिरस में डूब गया। मुख्य यजमानों द्वारा वैदिक आचार्यों के सानिध्य में यज्ञ कुंड में आहुतियां समर्पित की गईं। चारों ओर गूंजते हरि नाम और यज्ञ पुरुष भगवान की जयकारों से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। भक्तिभाव से यज्ञ पुरुष भगवान की परिक्रमा कर पुण्य का लाभ कमाया। जिससे माहौल और भी अलौकिक एवं प्रभावशाली हो गया। प्रमुख यजमान वीरेंद्र, अजय पाल, अजय कुमार, होरीलाल, आजम खान शर्मा, वंश बाबू, स...