बदायूं, जुलाई 13 -- यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया बिसौली। आदि माता काली शक्ति पीठ शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन माहौल भक्तिमय रहा। संत कुंज आश्रम सतना से पधारे श्री श्री 1008 राधेश्याम महाराज ने वेदमंत्रों की दिव्यता से यज्ञशाला को पवित्र कर दिया। सोई आश्रम से आए फुलबाबा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा ऐसे ही यज्ञ और शुभ कार्यों से होती है। मंत्रोच्चार, घृत आहुतियों की सुगंध और जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रमुख यजमान वीरेंद्र, फुलबाबा, मनु यादव, राजा यादव, संदीप, संजीव, अवधेश यादव, भूपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर, इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, एसआई शिवेंद्र भदौरिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...