गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह शिव मंदिर के पास चल रहे यज्ञ मेले में घूमने गई एक 15 वर्षीया किशोरी मेले से गायब हो गई है। किशोरी के माता-पिता ने इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। गायब किशोरी बनियाडीह चिलगा की रहनेवाली है और कक्षा नवम में पढ़ती है। वह अपने भाई के साथ शनिवार की शाम छह बजे यज्ञ देखने गई थी। इसी दौरान भारी भीड़ होने की वजह से दोनों भाई बहन एक दूसरे से बिछड़ गए। किशोरी के भाई ने बहुत देर तक अपनी बहन को खोजा परंतु वह नहीं मिली। इसके बाद उसने घर जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन और अन्य लोग भी आये और पूरी रात तथा रविवार को भी किशोरी की काफी खोजबीन की, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...