गिरडीह, मई 31 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय के पुनीडीह में आयोजित 5 दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर शुक्रवार शाम शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर मोहदा मोड़, पाठक टोली, पुराना बाजार, गांडेय बाजार, भयहरण मंडा, पुनीडीह, मोहनडीह, जोराआम सहित विभिन्न जगहों तक गई। इस क्रम में श्रद्धालुओं ने मोहदा मोड़ स्थित बजरंग बली मंदिर, दुर्गा मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, पुराना बाजार स्थित हनुमान मंदिर, दुबे बाबा मंदिर में माथा टेका। पुनः शोभा यात्रा यज्ञ मंडप में पहुंचकर समाप्त हो गई। इस क्रम में मुख्य यजमान अमृत लाल पाठक और कृष्ण राय आगे - आगे चल रहे थे जबकि अन्य श्रद्धालु यज्ञ का ध्वजा लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम, हर - हर महादेव सहित विभिन्न प्रकार के देवी - देवताओं के जयकारा लगा र...