धनबाद, अप्रैल 24 -- सिजुआ। बौआकला बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ महोत्सव के समापन पर मंगलवार की रात भगवती जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक व गायिका में सोनी श्रीवास्तव, बिक्रम रवानी, अमन लाडला, नित्या सिंह, रवि हरि ने एक से बढ़कर एक भजन गाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने मंच का उद्‌घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर महेंद्र सिंह, दयानंद महतो, साधु महतो, देवनारायण महतो, दीपक महतो, बबलू महतो, गणेश रवानी, खगेंद्र रवानी, वीरेंद्र सिंह, रामकिशुन रजक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...