लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- कस्बे के दुर्गा देवी मंदिर और सिंगहा खुर्द गांव में चैत्र नवरात्र पर हुए यज्ञ के छह अप्रैल को समापन के बाद मंगलवार को सिंगाही में भंडारा किया गया। सिंगहा खुर्द में यज्ञ समापन के बाद भी श्रीकृष्ण लीला व श्री रामलीला का मंचन होता रहा। सिंगहा खुर्द में मंगलवार रात देवी जागरण के बाद बुधवार को मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। गाजे-बाजे के साथ लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर देवी मां की मूर्ति लेकर डीजे के भजनों पर थिरकते अबीर-गुलाल उड़ाते निकले। सैकड़ों लोगों और पुलिस की मौजूदगी में सरयू नदी के मोतीपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...