चतरा, मई 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। छठ तलाब जाने वाले पथ में दीभा स्कूल के समीप पांच दिवसीय रूद्र यज्ञ सह शिव पंचायत सह शनि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर लाये गये प्रतिमा का शुक्रवार को नगर भ्रमण कराया गया। इस प्रतिमा का निर्माण राजस्थान में किया गया है। लेकिन गया के व्यापारी के माध्यम से इसे चतरा के शिक्षक रामकुमार प्रसाद ने मंगाया है। यह प्रतिमा ग्रेनाइट पत्थर से बना हुआ है। इन प्रतिमा में बाबा भोले, भैरव नाथ, और भगवान शनिदेव की मूर्ति शामिल है। नगर भ्रमण में तीनों मूर्ति को शामिल किया गया था। यह प्राण प्रतिष्टा यज्ञ 12 मई तक चलेगा। इस यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यज्ञ को लेकर एक कमेटी का गठन भी किया गया है। कमेटी में गौरी प्रसाद यादव को अध्यक्ष, रामानंद पांडेय को सचिव, रामकुमार प्रसाद शिक्षक को उपसचिव बनाया गया है। इसक...