गिरडीह, जून 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय के पुनीडीह गांव में आयोजित 5 दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन रविवार को पूर्णाहुति हवनादि के साथ किया गया। रविवार को दिनभर यज्ञ परिसर में कार्यक्रम का दौर चलता रहा। रविवार सुबह यज्ञ आचार्य के द्वारा विधि-विधान से देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की गई। पुनः पूर्णाहुति, हवनादि की गई। आरती और स्तुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया। यज्ञ समापन के बाद श्रद्धालुओं के लिए महा भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में गांडेय, मोहनडीह, बेलडीह, धर्मपुर सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण पहुंचकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। पुनः रविवार रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ गांडेय विधानसभा के समाजसेवी अर्जुन बैठा ने फीता काटकर किया। भक्ति जागरण कार्यक्रम में जोली छाबड़ा की...