गिरडीह, सितम्बर 17 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। नावागढ़ चट्टी स्थित श्री सीताराम सेवा आश्रम, ठाकुरबाड़ी झलबाद में सोमवार को यज्ञशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं धनवार विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पूजन वैदिक रीति से विशेश्वर पाण्डेय द्वारा सम्पन्न कराया गया। भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यज्ञशाला केवल ईट और पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि हमारी आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। यहां से निकलने वाली ऊर्जा समाज को जोड़ती है और नकारात्मकता को दूर करती है। पूर्व मुखिया संजय कुमार ने ठाकुरबाड़ी को समाज की धरोहर बताया। वहीं छत्रधारी वर्मा ने धर्म और संतों के विरोध करनेवालों का विरोध करने की बात कही। गुरुचरण प्रसाद ने संतों की समाज में भूमिका को सर्वोपरि बताया। कार्यक...