भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू की शोधार्थी रही डॉ. अयंतिका भारद्वाज को ऑल इंडिया यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव 2026 की तरफ से यंग वीमेन साइंटिस्ट का अवार्ड दिया गया। उन्हें यह सम्मान सेरीकल्चर वैल्यू चेन के विभिन्न चरणों में महिलाओं की भागीदारी और उनकी आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण में योगदान विषय पर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर उन्हें कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा, शोध निदेशक डॉ. अशोक ठाकुर, पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय, मानस पाण्डेय सहित बॉयोटेक के सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...