रुद्रपुर, जनवरी 21 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र मंथन सडाना ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में प्रतिभाग किया है। इससे विश्वविद्यालय और उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। देशभर से लाखों युवाओं में से बहुचरणीय चयन प्रक्रिया के बाद उनका चयन हुआ। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय विमर्श में भाग लिया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने मंथन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...